हिसार रोड़ स्थित बाजेकां मोड़ पर बनेगा महाराजा अग्रसेन चौक
- वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने अग्रवाल समाज के लोगों के साथ रखी आधारशिला
-अग्रवाल सभा , सिरसा के प्रधान गौरव गोयल ने जताया कांडा बंधुओ का आभार
- वरिष्ठ कर सलाहकार संजीव जैन बने श्री अग्रवाल सेवा सदन के प्रधान
सिरसा - अग्रवाल सभा सिरसा की एक बैठक आज श्री अग्रवाल सेवा सदन में हुई। सभा के संरक्षक गोबिंद कांडा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में श्री अग्रवाल सभा के प्रधान गौरव गोयल ने बैठक का उद्देश्य बताया। इस मौके पर सर्वसम्मति से हिसार रोड पर बाजेकां मोड़ पर महाराजा अग्रसेन चौक स्थापित करने का निर्णय हुआ। सभी ने एकसुर में इस स्थान पर भव्य चौक का निर्माण करने को लेकर सहमति दी। बैठक में श्री अग्रवाल सेवा सदन के निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ कर सलाहकार संजीव जैन को श्री अग्रवाल सेवा सदन का प्रधान बनाने का प्रस्ताव रखा गया। संरक्षक गोबिंद कांडा ने श्री अग्रवाल सेवा सदन का प्रधान वरिष्ठ कर सलाहकार संजीव जैन एडवोकेट को बनाने की घोषणा की। साथ ही महाराजा अग्रसेन चौक निर्माण समिति का प्रधान राजेंद्र गनेरीवाला को बनाने की घोषणा की गई। बाद में अग्रवाल समाज के सभी प्रमुख लोग महाराजा अग्रसेन के जयकारे लगाते हुए बाजेकां मोड़ पहुंचे। यहां महाराजा अग्रसेन चौक की आधारशिला वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने समाज के प्रमुख लोगों के साथ रखी। सिरसा के अग्रवाल समाज ने इस चौक के लिए स्थान उपलब्ध करवाने के लिए विधायक गोपाल कांडा व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा का आभार जताया।
श्री अग्रसेन जी महाराज के चौक का निर्माण भव्य होगा - गोविंद कांडा
श्री अग्रवाल सभा के संरक्षक एवम वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि इस चौक को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा। यह चौक सिरसा के सौंदर्यकरण में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि कई दशकों से अग्रवाल समाज की चौक निर्माण की मांग थी जो आज पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों के सहयोग से इस चौक का निर्माण होगा। गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश की ग्राम पंचायतों को करीब 1100 करोड़ की विकास राशि जारी करने पर आभार जताया।
वर्षों से लंबित थी अग्रवाल समाज की यह मांग
अग्रवाल सभा सिरसा के प्रधान गौरव गोयल ने चौक के लिए स्थान उपलब्ध करवाए जाने पर सिरसा के विधायक गोपाल कांडा और वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कांडा बंधुओं ने समाज की बड़ी मांग को आज पूरा किया है। इसके लिए समस्त अग्रवाल समाज सदेव उनका आभारी रहेगा।