कमाई के लिए रहे तैयार! जिस तरह पूरा देश जून में मानसून की रहा देख रहा है , उसी प्रकारं शेयर बाजार में भी जून के माह में आईपीओ मानसून जाने वाला है। पूरे देश में मानसून की बरसात होगी तो वही शेयर बाजार में IPO की बौछार, श्री लोटस डेवलपर्स से लेकर ये आधे दर्जन इश्यू होंगे लॉन्च।
जून का महीना निवेशकों के लिए नए मौके लेकर आने वाला है, इस दौरान करीब आधे दर्जन से ज्यादा मेन बोर्ड इश्यू बाजार में आ सकते हैं। इनमें फाइनेंस से लेकर रियल्टी सेक्टर की कंपनियां शामिल होंगी। तो कितनी वैल्यूएशन के होंगे ये आईपीओ और क्या है इनकी प्लानिंग जानें पूरी डिटेल
यह भी एक बार जरुर पढ़े
उपहार देने के तौर तरीके में थोड़े से बदलाव से आपका बच्चा बन सकता है करोड़पति
Upcoming IPOs : - जून का महीना शेयर बाजार के लिए रोमांचक होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक इस महीने आधा दर्जन से ज्यादा इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च होने की उम्मीद है, जिनकी कुल वैल्यू 8,000 से 10,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। इनमें बड़े और मध्यम आकार के मेन बोर्ड IPO शामिल होंगे। ऐसे में निवेशकों के लिए कमाई के लिए मौके बनेंगे।
कौन-से IPOs से होंगे लॉन्च :- जून में जिन IPOs के लॉन्च होने की उम्मीद है, उनमें श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी (800 करोड़ रुपये), ट्रैवल फूड सर्विसेज (2,000 करोड़ रुपये), लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस (200 करोड़ रुपये), इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज (300 करोड़ रुपये) और NSDL (3,000 करोड़ रुपये) शामिल हैं. इन मेनबोर्ड आईपीओ के लॉन्च से निवेशकों को काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि मई में बाजार में उतरे कुछ IPOs को तगड़ा रिस्पासं नहीं मिला।
यह भी एक बार जरुर पढ़े :-
ये शेयर आपको दे सकते हैं एफडी से भी बेहतर रिटर्न
हमेशा सस्ते के चक्कर में ना भागे
SIP पर पूछे जाने वाले अधिकांश सवालों का हल
अभी इन IPOs पर लगा दांव :- मई महीने में कई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं, लेकिन ये उम्मीद पर खरे नहीं उतरे हैं। इन्हें निवेशकों से ज्यादा बेहतर रिस्पांस नहीं मिला है। इन्हीं में से एक है Aegis Vopak Terminals, इसे सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन खत्म हो चुका हैं। कंपनी का इश्यू 26 मई को खुला था, जो 28 मई को बंद हुआ। आईपीओ को कुल 2.20 गुना ही सब्सक्राइब किया गया। GMP में भी गिरावट दर्ज की गई थी. 28 मई तक इस इश्यू का जीएमपी 15 रुपये से गिरकर 1 रुपये पर आ गया। यानी ये अपने प्राइस बैंड (235 रुपये) की जगह 236 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
इसी तरह लीला पैलेसेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स का संचालन करने वाली कंपनी Schloss Bangalore Ltd के IPO का सब्सक्रिप्शन भी खत्म हो चुका है। इस IPO को अंतिम दिन यानी 28 मई तक कुल 4.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके GMP में भी गिरावट दर्ज की गई। किंतु बंद होने के बाद होटल लीला के GMP में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। IPO बंद होने से पहले होटल लीला का GMP प्राइस ₹1 से ₹2 के बीच में घूम रहा था किंतु आईपीओ बंद होने के बाद यह GMP प्राइस सात आठ रूपए तक पहुंच गया। इस जबरदस्त उछाल को देखते हुए लग रहा है कि होटललीला अपने निवेशकों की कसौटी पर खड़ा उतरेगा।
Disclaimer :- शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। शेयर खरीदना/बेचना बाजार विशेषज्ञों की सलाह पर ही करे। म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश जोखिम पर आधारित है। इसलिए, किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए जिम्मेदार हम नहीं होगा। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।