- मिनर्वा स्कूल के बच्चों ने किया युवक साहित्य सदन का अवलोकन
सिरसा, 27 नवंबर। समाजसेवी संस्था समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा श्री युवक साहित्य सदन के सहयोग से आज मिनर्वा हाई स्कूल के विद्यार्थियों को श्री युवक साहित्य सदन स्थित लाइब्रेरी का भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए श्री युवक साहित्य सदन के प्रधान प्रवीण बागला ने कहा कि किताब ही व्यक्ति का सबसे सच्चा दोस्त है। उन्होंने कहा कि जो आज पुस्तकालय भ्रमण के लिए बच्चे आए हैं, उनको एक वर्ष की सदस्यता बिल्कुल निशुल्क दी जाएगी।
श्री बागला ने कहा कि इस समय पुस्तकालय में लगभग 35000 पुस्तक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर सेल्फ स्टडी की व्यवस्था बिल्कुल नि:शुल्क है। समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन अमित लढ़ा ने श्री युवक साहित्य सदन का आभार जताया। इस अवसर पर अमित गोयल एडवोकेट, इंद्र गोयल, प्रमोद बंसल, खुशीराम, ऋतिक राय, निहाल सिंह, मोहित व अन्य उपस्थित थे।




