सबको इंतजार है 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट की और इस आम बजट से एक बार फिर से आम आदमी की निगाहें इनकम टैक्स स्लैब पर जाट की हैं क्योंकि काफी समय से यह मांग चल रही है कि इनकम टैक्स की मिनिमम स्लैब को बढ़ाया जाए क्योंकि वर्ष 2014 में अंतिम बार tax slab को बढ़ाया गया था उस समय यह टेक्स लैब ₹200000 से बढ़ाकर के ढाई लाख रुपए की गई थी पिछले 9 वर्षों से हर बजट में आम आदमी इस पर चर्चा किए बिना नहीं रहता अब देखना यह है कि इस बार आम आदमी को इस बजट से जो उम्मीदें हैं वित्त मंत्री उस पर कितना खरा उतरती हैं
किंतु हर बार उसके हाथ निराशा ही लगती है और सरकार आयकर छूट का दायरा नहीं बढ़ाती और उसकी उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिर जाता है भारतीय जनता पार्टी का साल 2024 के आम चुनाव से पहले यह अंतिम पूर्ण बजट होगा | चुनावी साल को देखते हुए यह उम्मीद और बढ़ गई है कि इस बार आम आदमी की आयकर छूट सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख हो जाएगी बीजेपी गवर्नमेंट भी मध्यम वर्ग को लुभाने के लिए यह घोषणा कर सकती है