OYO IPO में अभी हो सकती है 3 महीने की और देरी,
SEBI ने पूछा 'वैल्यूएशन का आधार' सहित ये डिटेल्स
OYO IPO ने हाल में डीआरएचपी के पूरक के जरिये वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही का फाइनेंशियल डेटा सेबी को उपलब्ध कराया था। इसमें रेगुलेटर को बताया गया कि उसके सितंबर, 2021 के आईपीओ के आवेदन के बाद से कारोबारी प्रदर्शन में हुए खासे सुधार के बारे में संभावित इनवेस्टर्स को देना जरूरी था। अब SEBI ने कंपनी से अतिरिक्त ठोस जानकारी देने का अनुरोध किया है