शायद अब कर्ज में डूबी कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्री की किस्मत में बदलाव आने वाला है| क्योंकि कर्ज में डूबी इस कंपनी को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण ने रिलायंस इंडस्ट्री व ACRI की संयुक्त बोली को मंजूरी दे दी है अब यह लगने लगा है कि शायद मुकेश अंबानी इस डूबती नैया के खेवनहार या एक सीधी भाषा में कहें कि इस डूबती कंपनी की अब किस्मत बनाने वाले सारथी बनते लग रहे हैं
सिंटेक्स कंपनी की ओर से बताया गया कि एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ ने शुक्रवार को एक मौखिक आदेश में रिलायंस इंडस्ट्री व ACRI की तरफ से कर्ज़ समाधान योजना को मंजूरी दे दी है | कंपनी ने कहा कि जब उन्हें लिखित आदेश मिल जाएगा तो वह अन्य जानकारी दे पाएगी| सिंटेक्स कंपनी की ओर से पिछले साल मार्च में NCLT के पास अंतिम मंजूरी के लिए आवेदन किया गया था
सिंटेक्स कंपनी का मार्केट कैप 138 .31 करोड है कंपनी के Share का 52 वीक हाई ₹11.45 पैसे है जबकि 52 वीक Low ₹2.30 पैसे हैं वर्तमान समय में कंपनी का शेयर लगभग अपने 52 वीक Low पर ही Trade कर रहा है कंपनी के ऊपर अभी 7500 करोड रुपए का कर्ज बकाया है
आवश्यक निर्देश :- शेयर बाजार पूर्ण रूप से जोखिमों के अधीन है| इसमें लाभ व हानि दोनों समान रूप से हो सकते हैं जब कभी भी किसी भी शेयर में निवेश करें तो अपने वित्तीय सलाहकार से भलीभांति विचार-विमर्श कर लें , तत्पश्चात ही किसी शेयर में निवेश करें, किसी भी निवेश से पूर्व उसके पहलुओं पर पूर्ण रूप से विचार कर ले |किसी भी लाभ हानि के आप आप स्वयं
जिम्मेवार हैं|