गत दिवस साधारण बीमा क्षेत्र में अग्रिम सरकारी कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने अपने 85 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में निशुल्क हेलमेट वितरण किए , जिसमें कंपनी के चंडीगढ़ रीजन के DGM संजय जोशी , डीजीएम इन सीटू दीपक शर्मा, व ट्रैफिक एसएचओ बहादुर सिंह की अगुवाई में निशुल्क हेलमेट वितरण किए गए |
कंपनी की ओर से मंडलीय कार्यालय के समक्ष जो लोग हेलमेट लेने में असमर्थ थे उनको निशुल्क हेलमेट वितरण किए गए इस अवसर पर कंपनी के डीजीएम संजय जोशी ने कहा की हमारी कंपनी लोगों के जान माल की सुरक्षा में सदैव खड़ी रहती है इसी के चलते हम यह चाहते थे की हम लोगों के रोड पर भी सुरक्षा सुनिश्चित करें इसीलिए आज हमारी कंपनी की ओर से निशुल्क हेलमेट वितरण किए जा रहे हैं ताकि जो लोग हेलमेट लेने में असमर्थ हैं उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से हम उन्हें निशुल्क हेलमेट दे रहे हैं| हमारी कंपनी ने समाज सेवा में सदैव योगदान दिया है जिसके चलते हमने गांव पनिहारी व फतेहाबाद गांव में सरकारी विद्यालय में आवश्यक सामान दिया था | इस अवसर पर ट्रैफिक एसएचओ बहादुर सिंह ने कहा कि कंपनी द्वारा किया जा रहा है यह कार्य प्रशंसा के काबिल है| उन्होंने कहा कि सड़क पर यातायात नियमों का सदैव पालन करना चाहिए और बिना हेलमेट कोई भी दुपहिया वाहन हमें रोड पर नहीं चलाना चाहिए | इस अवसर पर कंपनी के सीनियर मंडलीय प्रबंधक मदनलाल वीर पाली व कंपनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे