श्री पंचमुखी बालाजी भक्त मंडल सिरसा द्वारा स्थानीय जनता भवन में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय व बाहर से आए हुए कलाकार बाबा का सुंदर शब्दों में गुणगान करेंगे।
श्री पंचमुखी बालाजी धाम चौधरी वा
स हिसार की असीम कृपा से व ब्रह्मलीन गुरुवर श्री गोपी राम जी जोशी और पूज्य गुरुवर पवन कुमार जोशी के पावन आशीर्वाद से आठवां विशाल संगीत में सुंदरकांड पाठ व भव्य रात्रि जागरण आयोजित किया जाएगा। श्री पंचमुखी बालाजी भक्त मंडल के सदस्यों ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 6 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से अखंड श्री हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ होगा जो की 8 अक्टूबर को प्रातः 5:00 बजे तक निरंतर चलेगा। 7 अक्टूबर को कार्यक्रम साय 4:15 बजे से भजन संध्या स्थल पर आरंभ होगा। जिसमें सर्वप्रथम बाबा को दूध अभिषेक होगा। बाबा को स्वामनी व 56 भोग का प्रसाद लगाया जाएगा। मंडल के सदस्य ने बताया कि ध्वजा पूजन के उपरांत संगीतमय सुंदरकांड पाठ भाईजी सोनू जोशी व भाईजी मोनू जोशी के मुखारविंद से किया जाएगा। इस दौरान बाबा का भंडारा व भजन अमृत वर्षा अटूट बरसेगी। भजनों की अमृत वर्षा में सूरजगढ़ के प्रख्यात भजन गायक संजय सेन व सिरसा से श्याम लाडले राजेश गोयल (रिंकू ) सुंदर शब्दों में बाबा का गुणगान करेंगे । कार्यक्रम के दौरान नटराज आर्ट ग्रुप द्वारा भव्य झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी। इस दौरान बाबा का विद्युत चलित लडीयो व फूलों से बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा । पूरे पंडाल को रंग-बिरंगे गुब्बारो से सजाया जाएगा। मंडल के सदस्य ने बताया कि सभी सेवादारों बाबा की सेवा में दिन-रात एक किए हुए हैं तथा सभी सेवादारों की ड्युटिया लगाई गई है ताकि बाबा के दर्शन करने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि भजन संध्या में पुरुष व महिलाओं के बैठने की व्यवस्था अलग-अलग की गई है।