19 वर्षों बाद टाटा ग्रुप में फिर से बाजार मे टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ लेकर आया है। यदि इस आईपीओ की ग्रे मार्केट पर बात करें तो यह आईपीओ निवेशकों के लिए एक बंपर लॉटरी की तरह दिखाई दे रहा है, किंतु जो निवेशक लंबे अंतराल के लिए अपना निवेश कर रहे हैं उन्हें निम्न बिंदुओं का ज्ञान होना आवश्यक है।
टाटा ट्रक की 40% कमाई टाटा ग्रुप की दो कंपनियों से आ रही है। यह कंपनियां है टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर। यदि भविष्य में इन कंपनियों को किसी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ता है तो टाटा टेक की सेहत भी कुछ बिगाड़ सकती है।
1) पूर्व में कंपनी कैश का कैश फ्लो नेगेटिव रहा है, भविष्य में भी यह संभव हो सकता है जिसका इसके कारोबार पर विपरीत असर पड़ सकता है।
2) कंपनी को अधिकतर रेवेन्यू सिर्फ ऑटोमोबाइल सेगमेंट से आता है। अभी तक कंपनी बाकी अपने सेगमेंट से रेवेन्यू डायवर्सिफाइड नहीं कर पाई है।
यह भी एक बार जरुर पढ़े
ये शेयर आपको दे सकते हैं एफडी से भी बेहतर रिटर्न
जाने परंपरा को छोड़कर कैसे बनेंगे आपके बच्चे करोड़पति
हमेशा सस्ते के चक्कर में ना भागे
SIP पर पूछे जाने वाले अधिकांश सवालों का हल
उपहार देने के तौर तरीके में थोड़े से बदलाव से आपका बच्चा बन सकता है करोड़पति
3) इन सब पहलुओं के बावजूद कंपनी का वित्तीय वर्ष काफी अच्छा रहा । वित्तीय वर्ष 2023 में इसका मुनाफा 42.8 फ़ीसदी बढ़कर 624 करोड रुपए रहा। लिस्टिंग से जुड़े निवेशकों पर बात करें तो लिस्टिंग बहुत अच्छी होने की उम्मीद की जा रही है । ग्रे मार्केट में भी शेयर का प्रीमियम लगभग ₹400 तक चल रहा है । जिसे देखते हुए निवेशकों के लिए यह अच्छा मुनाफा देने वाला आईपीओ साबित हो सकता है।
शेयर बाजार में टाटा टेक की लिस्टिंग आगामी 30 नवंबर को हो सकती है।
Disclaimer :- शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। शेयर खरीदना/बेचना बाजार विशेषज्ञों की सलाह पर ही करे। म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश जोखिम पर आधारित है। इसलिए, किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए जिम्मेदार हम नहीं होगा। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।
यह भी एक बार जरुर पढ़े
ये शेयर आपको दे सकते हैं एफडी से भी बेहतर रिटर्न
जाने परंपरा को छोड़कर कैसे बनेंगे आपके बच्चे करोड़पति
हमेशा सस्ते के चक्कर में ना भागे
SIP पर पूछे जाने वाले अधिकांश सवालों का हल
उपहार देने के तौर तरीके में थोड़े से बदलाव से आपका बच्चा बन सकता है करोड़पति