हेलो AHL
नमस्कार |
मै आशा करता हु की आप सब बहेतर होंगे। आज हम ब्बत इन्शुरन्स की कर रही है| कुछ लोग स्वार्थ के चलते
इंस्युरेन्स को लाभ कमाने का साधन मन बढ़ते है वो ये क्यों भूल जाते है की इन्शुरन्स केवल और केवल असमय हुआ नुकसान की क्षति पूर्ति का साधन मात्र है | इन्शुरन्स का उदेश्य कभी भी आपको लाभ पहुंचना नहीं है |
यदि ऐसे होता तो आप सचो की वो इन्शुरन्स एजेंट बिमा करने आपक़े घर पैर क्यों आता ? क्यों कम्पनीओ को आपने ओफ्फिस खोलने पड़ते ?
शयद समझते तो हम भी है पर मनीराम के चकर में सब भूल जाते है | आओ हम अपनी जिमेवारी का पालन करे और पूरी ईमानदारी से सच को समझे |