सुधि पठकों ,
सदर नमन
आज पूरा देश गमगीन है हर भारतवासी कल कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से आहत है और हो भी क्यों न हमने एक दो नहीं पुरे ४२ वीर सपूत खोए है माँ भारती की सेवा कर रहे ४२ सपूत दुश्मन की कायरता से शहीद हो गये
अब हम उनकी शहादत पर शोक सभा रखेगे , व्हाट्सएप्प स्टेटस पर हम शर्धांजलिं वाले मैसेजेस लगा रहे ,फेसबुक पर अच्छे क्रन्तिकारी पेपर लगा कर अपना गुस्सा जता रही है और ये सब करे भी क्यों नहीं क्यों की हम सच्चे भारतवासी है खून का उबाल लेना सोभाविक भी है किन्तु हम कितने सच्चे देशप्रमी है ये सब हमसे बहेतर कोण जनता है |
हमे याद ऱखना चाइये की जो दुश्मन ने किया उसकी सजा तो हमारे वीर जवान दे ही देंगे किन्तु हंमे भी उन माँ भारती के सपूतो के लिए देश में एकता समानता का भाव पैदा करना चाहिए | जो भी देश के प्रति आँख उड़ाए उसकी आखे नोच लेनी चाहिए , किसी भी गदार को किसी भी कीमत में नहीं छोड़ना चाहिए, हमे जहा तक हो सके अपनी नैतिक जिम्मेवारी को निभाना चाहिए|
आज हर भारतवासी को सोशल मिडिया पर पोस्ट की बजाए धरातल पर देश की एकता के लिए काम करना चाहिए | हमे अपनी सोच बदलनी होगी देश की दुश्मनो को सोशल मीडिया से नहीं अपनी सकरात्मक सोच से धूल चटानीहोगी |
बदलो सोच - बदलेगा देश