आज यूनाइटेड इंडिया इन्शुरन्स कम्पनी ने कश्मीर में पुलवामा में माँ भारती के ४० वीर सपूतो की शहादत व कंपनी के स्थापना 81 वे दिवस के अवसर पर स्थानीय ऑफिस में शिव शक्ति ब्लड बैंक के सहयोग से स्वेछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में ३५ लोगो ने स्वेछा से रक्तदान किया | इस कार्यक्रम में डॉ विनोद गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की वही कार्यक्रम की अधयक्षता सीनियर डिवजनल मैनेजर कुलवंत राय जैन व बलराम भादू ने सयुक्त रूप में की | कार्यक्रम के आरम्भ में २ मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धाँजलि दी गई |
शिविर में ललित गोयल प्रेणा स्त्रोत रहे उन्होंने स्वेछा से १०५ वी बार रक्तदान किया जबकी शिविर में उनके पुत्र ने पहली बार व पत्नी ने ८वी बार रक्तदान किया | डॉ विनोद गुप्ता ने सम्बोद्यित करते हुआ कहा हमे ऐसे रक्तदानियो से परेणा लेनी चाहिये , पूरे परिवार को उन्होंने इस नेक कार्य के लिए बधाई दी | कुलवंत राय जैन व बलराम भादू ने सयुक्त रूप से संबोदित करते हुए कहा की हमारी कंपनी एक बिज़नेस सास्था होने के साथ साथ अपना समाजिक दइताब में भी पीछे नहीं रहती | जब पूरा देश शहीदों की याद में गमगीन है तब पूरा यूनाइटेड परिवार रक्तदान शिवर के माध्यम से वीर सपूतो को श्रद्धाँजलि दे रहा है | उन्होंने कहा की समाज सेवा के उद्देश्य से हमारी कंपनी ने हाल ही में पनिहारी गॉव में एक स्कूल को अडोपट किया था | उन्होंने सभी रक्तदानियो का धन्यवाद किया | इस अवसर पर राजेंद्र पाल कम्बोज मनदीप नैन ,सुरेन्द्र सैनी, दीपक सिंगला , सरोज रानी , अशवनी , कश्मीर चंद , रोशन लाल , सातपल , दलीप सिंह सेठी अमित लढा ,हरीश नागपाल ,हर्ष व कंपनी के अभिकर्ता और अधिकारी उपस्तित थे |
शिविर में ललित गोयल प्रेणा स्त्रोत रहे उन्होंने स्वेछा से १०५ वी बार रक्तदान किया जबकी शिविर में उनके पुत्र ने पहली बार व पत्नी ने ८वी बार रक्तदान किया | डॉ विनोद गुप्ता ने सम्बोद्यित करते हुआ कहा हमे ऐसे रक्तदानियो से परेणा लेनी चाहिये , पूरे परिवार को उन्होंने इस नेक कार्य के लिए बधाई दी | कुलवंत राय जैन व बलराम भादू ने सयुक्त रूप से संबोदित करते हुए कहा की हमारी कंपनी एक बिज़नेस सास्था होने के साथ साथ अपना समाजिक दइताब में भी पीछे नहीं रहती | जब पूरा देश शहीदों की याद में गमगीन है तब पूरा यूनाइटेड परिवार रक्तदान शिवर के माध्यम से वीर सपूतो को श्रद्धाँजलि दे रहा है | उन्होंने कहा की समाज सेवा के उद्देश्य से हमारी कंपनी ने हाल ही में पनिहारी गॉव में एक स्कूल को अडोपट किया था | उन्होंने सभी रक्तदानियो का धन्यवाद किया | इस अवसर पर राजेंद्र पाल कम्बोज मनदीप नैन ,सुरेन्द्र सैनी, दीपक सिंगला , सरोज रानी , अशवनी , कश्मीर चंद , रोशन लाल , सातपल , दलीप सिंह सेठी अमित लढा ,हरीश नागपाल ,हर्ष व कंपनी के अभिकर्ता और अधिकारी उपस्तित थे |