शेयर बाजार :- इसमें निवेश तो सभी करना चाहते हैं किंतु जब बात जोखिम की आती है तो सभी निवेशकों के पांव डगमगाने लगते हैं, क्योंकि अधिकांश निवेशकों को बाजार व स्टॉक की सही जानकारी नहीं होती | जब यह समस्या सामने आए तो उसका एक ही हल नजर आता है वह है म्यूच्यूअल फंड | क्योंकि म्यूच्यूअल फंड निवेश शेयर बाजार की अपेक्षा कम रिस्क वाला है |
असल से ज्यादा ब्याज प्यारा :- एक कहावत हम अक्सर सुनते हैं कि "असल से ज्यादा ब्याज प्यारा" यानि असल से ज्यादा ब्याज सभी को अच्छा लगता है उसी प्रकार शेयर बाजार में मिलने वाला डिफरेंट सभी को अच्छा लगता है इसके कई कारण है सबसे पहला कारण डिविडेंड 1 साल में ₹5000 तक टैक्स फ्री होता है दूसरा हम यह मान सकते हैं कि जो कंपनियां डिविडेंड दे रही है, उनकी माली हालत अच्छी है जिसके कारण ही वह अपने निवेशकों को डिविडेंड दे पा रही है, और डिविडेंड देने वाली कंपनियां निश्चित तौर पर फायदे में ही है |
SBI DIVIDEND YIELD FUND :- SBI ने एक नया FUND (NFO) लांच किया है "SBI DIVIDEND YIELD FUND" यह निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है| जो व्यक्ति अच्छी कंपनियों में निवेश करना चाहता है उसके लिए एक अच्छा विकल्प एसबीआई म्यूचुअल फंड ने दिया है, कंपनी का यह NFO 20 फरवरी से खुलकर 6 मार्च तक निवेशकों के लिए उपलब्ध है|
प्रति यूनिट मूल्य 10/- :- प्रति यूनिट वैल्यू ₹10 रखी गई है ,अन्य जानकारी आप इस लेख में दी गई वीडियो में भी देख सकते हैं| लम्बे समय के निवेश के लिए यह अच्छा विकल्प साबित हो सकता है
|Download Amit Helpline Mobile App From Play Store
किसी भी निवेश से पूर्व अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य ले लें |
म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश करने से पहले योजना से संबंधित दस्तावेजों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले|
http://www.amithelpline.com/2023/01/sip.html