अक्सर हर निवेशक का यही सवाल होता है कि हम मुचल फंड में निवेश कब आरंभ करें, तो इसका जवाब भी बहुत सिंपल है जितनी जल्दी आप निवेश आरंभ करेंगे उतनी ही जल्दी आपका निवेश ऐसी स्थिति में पहुंच जाएगा जहां से आप उस निवेश की सहायता से अपने सपनों को पंख लगा सके | जब निवेश आरंभ करने की चर्चा हो और उस चर्चा का मुख्य विषय आरंभ करने के समय पर हो तो यह विशेष ध्यान रखें कि निवेश किसी भी प्रकार का हो जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी आरंभ करना चाहिए क्योंकि देरी से जब हम निवेश आरंभ करते हैं तो हमारी जिम्मेदारियां भी तब तक बड़ी हो चुकी होती है उस समय निवेश को निरंतर कर पाना या निवेश को निरंतर बढ पाना थोड़ा मुश्किल लगने लगता है | ऐसा जरूरी नहीं कि हर निवेशक के साथ यही स्थिति बने किंतु अपनी जिम्मेवारी को छोटा करने के लिए निवेश को हमेशा बड़ा रखना पड़ता है | यदि हम बात म्यूचुअल फंड में निवेश की करें तो आपको म्यूचुअल फंड में निवेश के साथ-साथ उस राशि में निरंतरता लानी होगी, क्योंकि म्यूचुअल फंड में यदि आप निरंतर पैसा डालते रहते हैं तो आपको लाभ होने की स्थिति अच्छी बन जाती है| लंबे समय के लिए किया गया निवेश आपको अधिक लाभ देने में सक्षम हो जाता है| यदि आप अपनी स्टार्टिंग से ही निवेश की आदत डाल लेते हैं तो आगामी समय में यह आपको बहुत अधिक लाभ देने की स्थिति में पहुंच जाता है| म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपके पास बहुत से ऑप्शंस रहते हैं यदि आप कम रिस्क वाले फंड में पैसा डालना चाहते हैं, या अधिक विश्क वाले में डालना चाहते हैं, या आप ब्लूचिप फंड में पैसा डालना चाहते हैं, यह सेंसेक्स के शेयरों में पैसा डालना चाहते हैं ,या किसी सेक्टर वाइज फंड में पैसा डालना चाहते हैं, तो यह सब ऑप्शंस उपलब्ध है आप जैसा चाहे वैसा फल अपने निवेश के लिए चुन सकते हैं किंतु म्यूच्यूअल फंड में | निवेश आरंभ करने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आप अपने निवेश को कोशिश करेंगे कि अधिक से अधिक समय दें और उसमें निरंतरता सदैव रखने का प्रयास करेंगे| दोनों ही चीजें आपके पोर्टफोलियो को बड़ा बनाने में भरपूर सहायक है| आप म्यूच्यूअल फंड के SIP विकल्प पर विचार अवश्य करें यह बहुत ही सुगम और बेहतर उपाय हैं म्यूच्यूअल फंड में निरंतर निवेश करने का|
👉 किसी भी निवेश से पूर्व अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य ले लें
http://www.amithelpline.com/2023/01/sip.html
म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश करने से पहले योजना से संबंधित दस्तावेजों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले