हैदराबाद स्थित सोलर सेल कम्पनी पमियम एनर्जी जल्दी बाजार मेंअपना आईपीओ लेकर आ रही है । जिसके लिए उसने सेबी के पास DRHP फाइल कर दिया है DRHP के मुताबिक कंपनी 1500 करोड रुपए की नई इक्विट शेयर जारी करेगी। कंपनी की स्थापना 1995में हुई थी। यह कंपनी आईपीओ से पहले 300 करोड रुपए तक के शेयर बड़े निवेशकों को जारी कर सकती है।
वित्तीय सेहत :- वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी की ऑपरेटिव इनकम 1428 करोड रुपए थी जबकि बीते वर्ष वित्तीय वर्ष में अप्रैल से दिसंबर 2023 तक कंपनी का यह आंकड़ा 2017 करोड रुपए था।
कंपनी के पास है 5300 करोड़ के ऑडर :- इस साल मार्च तक कंपनी के पास 5300 करोड रुपए से ज्यादा की ऑडर बुक है। जिसको देखते हुए निकट भविष्य में निवेशको को निवेश की दृष्टि से अच्छा साबित हो सकता है साबित हो सकता है।
कंपनी के ग्राहकों में शुमार है कई बड़े नाम :- प्रीमियम एनर्जी लिमिटेड के ग्राहकों की सूची में टाटा जैसे बड़े नाम भी शामिल है। टाटा सोलर पावर सिस्टम ग्राहक के तौर पर जुड़ा हुआ। इसके अलावा एनटीपीसी, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन प्राइवेट लिमटेड , हाईटेक सोलर प्राइवेटलिमिटेड, ग्रीन इंफ्रा विंड एनर्जी लिमिटेड आदि भी ग्राहक है।
ग्रे मार्केट :- ग्रे मार्केट मैं इस कंपनी का प्रीमियम 180 से 200 के बीच में घूम रहा है जिसको देखते हुए लग रहा है की लिस्टिंग गेन वाले निवेशकों को कुछ लाभ मिल सकता है। किंतु ज्ञात रहे की ग्रे मार्केट प्रीमियम कभी भी किसी आईपीओ के लाभ को नहीं दर्शाताऔर ना ही यह निश्चयता होती कि जिस आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रीमियर होगा वह लिस्टिंग पर अच्छा खुलेगा।
उपहार देने के तौर तरीके में थोड़े से बदलाव से आपका बच्चा बन सकता है करोड़पति
SIP पर पूछे जाने वाले अधिकांश सवालों का हल