म्यूचुअल फंड में निवेश :- जब भी हम म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तब हम लंबे समय के
लिए करते हैं , किंतु बाजार में थोड़ी सी हलचल हो और बाजार नीचे की तरफ थोड़ा सा भी
मूव करता है तो हम लोग यू घबरा जाते हैं जैसे मानो कल शेयर बाजार नहीं खुलेगा या कल
के बाद खुलने लायक नहीं रहेगा। हमें ऐसा लगता है कि हमारी जो इन्वेस्टमेंट है वह खत्म
हो जाएगी, और जो हम करने वाले हैं वह कुएं में जा रही है, किंतु यह तनिक भी सत्य नहीं
है।
हतेली पर सरसों नहीं उगती :- आप इसको दो उदाहरण से समझने का प्रयास करें यदि आपने कोई व्यापार शुरू किया हो और कोई पेड़ लगाया हो दोनों ही अवस्था में हमें समय का विशेष ध्यान रखना
पड़ता है जिस प्रकार आप व्यापार आरंभ करने के साथ ही उससे बहुत बड़ी उम्मीद पहले
दिन से नहीं कर सकते ठीक उसी प्रकार जो हमने पेड़ लगाया है वह हमें 1 दिन या 2 दिन
में फल देने में सक्षम नहीं होगा , ठीक उसी प्रकार आपकी SIP भी आपको लाभ की अवस्था में लाने
के लिए 1-2 महीने या एक एक-दो साल में असमर्थ है|
http://www.amithelpline.com/2023/02/blog-post_3.html
आपकी शेर की भांति शिकार में सक्षम है :- जब आप कोई SIP शुरू करते हैं
तो उसे एक शेर की भांति जंगल में खुला छोड़ दें, और उसे शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घूमने फिरने दे| SIP को आपने आरंभ करते समय जो गोल बनाया होता है उस हिसाब से चलने दे यानी कि चार-पांच साल या उससे अधिक के
नजरिए से आप निवेश करें जो बाजार आज नीचे जा रहा है संभवत वह ऊपर भी आएगा आप
शेयर बाजार का इतिहास देख सकते हैं कि जब भी शेयर बाजार नीचे गया है
उसके बाद उससे अधिक तेजी के साथ ऊपर भी गया है तो आप जो बाजार गिरे तो घबराएं नहीं
बल्कि अपनी SIP को निरंतर जारी रखें |गिरते बाज़ार में डरे नहीं , विश्वास के साथ SIP को TOP - UP करे :-गीरते बाज़ार में हो सके तो उसमें कुछ पैसा TOP-UP के रूप में
भी अवश्य डालें | गिरते बाजार में अपनी SIP को निरंतर रखना सबसे बड़ी समझदारी है कुछ लोग जब बाजार गिरता है तो डर के मारे अपनी SIP बंद कर देते हैं और अपनी जमा पूंजी निकलवा लेते हैं जिससे वह बाजार के उतार-चढ़ाव से वंचित रह जाते हैं मेरा यह मानना है कि आप गिरते बाजार में पूरे विश्वास के साथ निवेश करते रहे ताकि जब बाजार बड़े तब आपको अच्छा लाभ हो सके|
👉 किसी भी निवेश से पूर्व अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य ले लें
http://www.amithelpline.com/2023/01/sip.html
म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश करने से पहले योजना से संबंधित दस्तावेजों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले
Download Amit Helpline Mobile App From Play Store
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.amithelpline.ahl
👉 किसी भी निवेश से पूर्व अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य ले लें
http://www.amithelpline.com/2023/01/sip.html
म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश करने से पहले योजना से संबंधित दस्तावेजों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले
Download Amit Helpline Mobile App From Play Store
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.amithelpline.ahl