शेयर बाजार जब लाभ देने लगता है तो अन्य जमा योजनाएं बहुत पीछे रह जाती है किंतु अन्य जमा योजनाओं में जैसे पीपीएफ, आरडी अकाउंट, एलआईसी या इस तरह की और जमा योजनाओं मैं आपकी मूल राशि कभी नुकसान में नहीं जा सकती किंतु यह भी सत्य है कि आपको अपनी मूल राशि पर लाभ भी सीमित ही मिलेगा हमने उपरोक्त चित्र में चार कंपनियों का विवरण दिया है जो लगभग हर 3 साल में दोगुनी हो रही है आप अपने निवेश में इक्विटी के लिए पैसा जरूर निकालें क्योंकि महंगाई दर से लड़ने की क्षमता केवल इक्विटी में ही है हम यह नहीं कहते कि आप अपना पैसा उपरोक्त योजनाओं में ना लगाएं किंतु एक परिपक्व निवेशक की भर्ती अपने निवेश में इक्विटी को स्थान अवश्य दें|
(किसी भी निवेश से पूर्व अपने वित्तीय सलाहकार से विचार-विमर्श अवश्य कर ले, क्योंकि इक्विटी बाजार में लाभ हानि दोनों समान रूप से हैं| किसी भी प्रकार के लाभ हानि के लिए हम उत्तरदाई नहीं हैं, इसलिए आप अपने वित्तीय सलाहकार के परामर्श पर ही निवेश करें|)