Tata Tech IPO:- आईपीओ बाजार काफी समय से पूरी तरह मंदी में चल रहा है, कारण यह है कि बाजार में कोई अच्छा IPO या तो आ नहीं रहा और जो आए हैं वह भी निवेशकों के लिए कोई कोई फायदे का सौदा साबित नहीं हो रहे। जिसके कारण निवेशकों का आईपीओ से मोहभंग हो गया है। इस बीच इस बीच यह खबर सुखद है कि 18 साल बाद आईपीओ बाजार में एक बार फिर टाटा ग्रुप की वापसी हो रही है, क्योंकि टाटा ग्रुप पर निवेशकों का विश्वास बेहद अटूट है। टाटा ग्रुप ने आईपीओ से संबंधित कागजात सेबी में जमा करवा दिए हैं। टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक और कंपनी घरेलू मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है।
जानिए क्या करती है टाटा टेक्लोनॉजीज
टाटा मोटर्स की इंजीनियरिंग यूनिट ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस, इंडस्ट्रियल हेवी मशीनरी और अन्य चीजों को देखती है. ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज कंपनी के रूप में टाटा टेक्नोलॉजीज बेहतर प्रोडक्ट्स विकसित करने के लिए कंपनियों को डिजिटल टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशनल इंजीनियरिंग में कंजर्वेंस में मदद करती है
नौ मार्च को जमा हुए दस्तावेज
ओएफएस करेंगे मौजूदा स्टेकहोल्डर्स
आईपीओ के तहत प्रमोटर कंपनी और दो अन्य शेयरहोल्डर्स 95,708,984 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेंगे. अब तक के डेटा के मुताबिक, टाटा टेक्नोलॉजीज में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 74.42 फीसदी है. सिंगापुर बेस्ड इंवेस्टमेंट फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स की कंपनी में 8.96 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड के पास 4.48 फीसदी हिस्सेदारी है.
.
कंपनी की वित्तीय सेहत
वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीने के दौरान कंपनी ने 3,011.8 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की सूचना दी थी. यह सालाना आधार पर 15.5 फीसदी की ग्रोथ को दिखाता है. अप्रैल से दिसंबर की अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 407.5 करोड़ रुपये पर रहा.