किसी समय निजी क्षेत्र के सफल बैंकों की श्रेणी में रहने वाला यस बैंक एक समय दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया | मार्च 2020 में यह बैंक दिवालिया होने की दहलीज पर था तब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक रेस्क्यू प्लान तैयार कर भारतीय स्टेट बैंक सहित आठ बैंकों ने बैंक को आर्थिक मदद दी और इसके बदले YES BANK में हिस्सेदारी ली |
शानदार रिटर्न 😊😊:- बैंक ने पिछले 1 वर्ष में शानदार प्रॉफिट दिया है, 11 मार्च 2022 को यह शेयर ₹12.75 पैसे ट्रेड कर रह था और अभी यह शेयर ₹16.55 पैसे पर ट्रैड कर रहा है जिसके चलते इस शेयर ने लगभग 30% के रिटर्न अपने निवेशकों को दी है , जबकि हम बात सेंसेक्स के हिसाब से सेंसेक्स की रिटर्न का करें तो सेंसेक्स ने 1 वर्ष के भीतर 7% से भी कम रिटर्न निवेशकों को दिया है, किंतु फिर भी मार्केट एनालिस्ट इस शेयर से दूरी रखने की सलाह दे रहे हैं |
🏃🏃दूरी में ही बेहतर :- शानदार रिटर्न के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट यस बैंक से दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं| क्योंकि यस बैंक में 13 मार्च यानि कल को लॉक -इन -पीरियड खत्म हो जाएगा ,माना जा रहा है कि बड़े निवेशकों के मुनाफा बुक करने कारण यह शेयर दबाव में दिखाई दे सकता है| बिकवाली के चलते इस शेयर में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है| इसलिए मार्केट एक्सपर्ट इस स्टॉक से आम निवेशक को दूर रहने की सलाह दे रहे हैं|
3 साल में 70% दीया रिटर्न, बड़े निवेशक भी हुए मालामाल :-
साल पहले आरबीआई की हस्तक्षेप के बाद एसबीआई के अगुवाई में 8 बैंकों ने यस बैंक में निवेश किया| यह निवेश ₹10 प्रति शेयर के भाव से निवेश किया गया और 3 साल के बाद यस बैंक के स्टाफ ने अपने निवेशकों के लिए लगभग 70% की डिटेल बना करके दी | जिसके चलते यस बैंक की मालिया हालत भी सुधरने लगी और यस बैंक की गाड़ी धीरे-धीरे पटरी पर लौट आई | यस बैंक में निवेश अन्य बैंकों के लिए लाभदायक सिद्ध हुआ |
SBI व अन्य सात बैंक :- मार्च 2020 में स्टेट बैंक के अलावा अन्य 7 बैंकों ने स्टेट बैंक की अगुवाई में यस बैंक में निवेश किया जिसमें HDFC, ICICI, AXIS, KOTAK MAHINDRA BANK, FEDERAL BANK, BANDHAN BANK & IDFC BANK शामिल थे |
13 मार्च को हो सकती है स्टॉक में बिकवाली:- 3 साल पहले जो निवेश किया गया था उसका लॉगइन 13 मार्च को समाप्त हो रहा है, जिसके चलते एक्सपर्ट मारने की कुछ बड़े निवेशक शानदार मुनाफे को बुक करने की कोशिश कर सकते हैं | जिसके चलते कल्याणी 13 मार्च को स्टॉक में बिकवाली का दबाव दिखाई दे सकता है और स्टॉप में बड़ा उतार-चढ़ाव भी आ सकता है इसलिए आम निवेशक स्टॉक से दूरी बना सकते हैं|
(शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा हो सकता है,इसलिये निवेश से पूर्व अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह आवश्य ले ले | हम किसी भी प्रकार के लाभ -हानि के लिए जिम्मेवार नहीं है | )