दिलवाले में नॉमिनी के लाभ:- वैसे भी किसी भी इन्वेस्टमेंट के अंदर नॉमिनी का होना आवश्यक है, जिसके चलते किसी भी अप्रिय घटना होने पर हमें बहुत कम या यूं कहें कि नाम मात्र कागजी कार्रवाई करते हुए सभी इन्वेस्टमेंट या जो भी कोई बेनिफिट नॉमिनी को मिलना होता है वह बड़ी आसानी से नॉमिनी को मिल जाती है, अन्यथा यह प्रक्रिया बहुत बड़ा और बहुत कठिन और जटिल हो जाता है जिसके चलते कई बार तो नॉमिनी व्यक्ति या जिसको कंपनी पैसा देना चाहते हैं या लाभ देना चाहते थे वह व्यक्ति इस जटिल प्रक्रिया को सुनकर ही सारे लाभ वहीं छोड़ देता है, इसलिए सभी लोगो को अपनी हर इन्वेस्टमेंट पर हर अकाउंट में नॉमिनी अवश्य देना चाहिए
कैसे करें नॉमिनेशन:- इसके लिए आप अपने ब्रोकर से तुरंत संपर्क करें और एक फॉर्म नॉमिनेशन का साइन कर नॉमिनी व्यक्ति का नाम रिलेशन एक पैन कार्ड साथ में लगा कर के अपने ब्रोकर को जमा करवा दें और 2 से 3 दिन बाद आप अपने अकाउंट डिटेल को अवश्य जांच करवाने की उसमें आपने जो नॉमिनी दिया था वह नॉमिनी ऐड हो गया या नहीं | आप इस प्रोसेस को ऑनलाइन भी कर सकते हैं
क्या है अंतिम तिथि :- DMAT अकाउंट में नॉमिनी ऐड करवाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 23 रखी गई है |