गत दिवस शेयर बाजार बंद होने के बाद देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ने अपने वर्ष 2022-23 के अंतिम तिमाही के नतीजे प्रस्तुत किए जिसमें रेवेन्यू और मुनाफा दोनों ही बाजार के अनुमान से कम रहे|अंतिम तिमाही में TCS का नेट प्रॉफिट 14.8 फ़ीसदी उछाल के साथ 11,392 Cr रहा , इससे पहले तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा ₹10,840 Cr रहा था
हालांकि TCS ने अपने निवेशकों को ₹24 प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है| कंपनी के सीईओ और एमडी ने नतीजों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी ऑर्डर बुक की ताकत बाजार में हमारी सेवाओं की मांग के लचीलेपन को प्रदर्शित करती है|
शेयर बाजार में TCS के अनुमान से कम नतीजों के कारण आज ट्रेडिंग सेशन में भी TCS के शेयर में गिरावट देखी गई l