प्राइमरी बाजार यानी आईपीओ मार्केट में एक बार फिर से निवेशकों को किस्मत आजमाने का मौका मिलता नजर आ रहा है या यूं कहें किस्मत के साथ साथ शेर बाजार से पैसा कमाने का मौका मिलने वाला है तो यह गलत नहीं होगा काफी समय के बाद मैनकाइंड आईपीओ ग्रे मार्केट के हिसाब से शानदार लिस्टिंग होती नजर आ रही है क्योंकि ग्रे मार्केट में प्रीमियम बैंक अकाउंट का एक समय ₹20 तक रह गया था किंतु लिस्टिंग के नजदीक आकर यह ₹100 से ऊपर पहुंच गया है और एक अनुमान के मुताबिक मैनकाइंड की लिस्टिंग सवा सौ से डेड सो रुपए प्रीमियम के बीच में हो सकती है जिसके चलते निवेशकों के लिए आईपीओ बाजार एक बार फिर से गुलजार होता नजर आ रहा है
ttp://www.amithelpline.com/2023/01/sip.html
19 सालों बाद टाटा ग्रुप की होगी आईपीओ बाजार में वापसी :-
अगर आप प्राइमरी मार्केट में पैसे लगाकर कमाई की सोच रहे हैं तो टाटा ग्रुप मौका देने जा रहा है. करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. इससे पहले साल 2004 टाटा ग्रुप की दमदार कंपनी TCS का आईपीओ आया था. टाटा टेक्नोलॉजीज ने IPO के माध्यम से फंड जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के साथ एक मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (IPO) दायर किया है. टाटा टेक्नोलॉजीज टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है और कंपनी ने 9 मार्च को सेबी के पास DRHP फाइल किया था.
जानी कंपनी के बारे में :-
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार इस इश्यू में कंपनी के मौजूदा प्रमोटर और शेयरधारकों द्वारा 9.57 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए प्योर ऑफर फॉर सेल शामिल है. OFS में टाटा मोटर्स के 8.13 करोड़ शेयर, अल्फा टीसी होल्डिंग्स पीटीई के 97.2 लाख शेयर और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड I के 48.6 लाख शेयर शामिल हैं. वर्तमान में, टाटा मोटर्स की टाटा टेक्नोलॉजीज में 74.69 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि अल्फा टीसी होल्डिंग्स पीटीई की 7.26 फीसदी हिस्सेदारी है. टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड I की कंपनी में 3.63 फीसदी हिस्सेदारी है.
जाने आईपीओ का ग्रे मार्केट हाल ब प्राइस बैंड :-
इस आईपीओ के लीड बुक मैनेजर JM Financial Ltd, BofA Securities और Citigroup Global Markets India रहेंगे. ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ के प्रीमियम की शुरुआत शानदार हुई किंतु अब ग्रे मार्केट के भाव में अब नरमी का रुख है एक समय आईपीओ का जीएमपी ₹100 से ऊपर चला गया था किंतु अब यह प्रीमियम अपने उच्चतम मुल्ले से गिरकर ₹60 तक आ गया है हालांकि आईपीओ के जरिए कितना फंड जुटाया जाएगा और आईपीओ का प्राइस बैंड क्या होगा, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
क्या करती है कंपनी :-
टाटा टेक्नोलॉजीज की शुरूआत 33 साल पहले हुई थी. टाटा टेक्नोलॉजीज प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सेवाओं का कारोबार करती है. कंपनी ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल हेवी मशीनरी और एयरोस्पेस क्षेत्रों को सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी कारोबार के लिए टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनियों टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर पर भी निर्भर है. इस कंपनी की प्रतिद्विंदी कंपनी Cyient, Infosys, KPIT Technologies, Persistent हैं.
आवश्यक निर्देश :-
शेयर बाजार पूर्ण रूप से जोखिमों के अधीन है| इसमें लाभ व हानि दोनों समान रूप से हो सकते हैं जब कभी भी किसी भी शेयर में निवेश करें तो अपने वित्तीय सलाहकार से भलीभांति विचार-विमर्श कर लें , तत्पश्चात ही किसी शेयर में निवेश करें, किसी भी निवेश से पूर्व उसके पहलुओं पर पूर्ण रूप से विचार कर ले |किसी भी लाभ हानि के आप आप स्वयं जिम्मेवार हैं|