पर्यटन कारोबार ने पकड़ी रफ्तार, तीन दिन में 29 हजार से अधिक वाहन पहुंचे शिमला
विषम कालीन स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद पर्यटन स्थलों पर अचानक से टूरिस्टो की बाढ़ सी आ गई है। छुट्टी बिताने के लिए हर कोई अपनी अलग-अलग प्लानिंग कर रहा है। सभी लोग परिवार के साथ समर वेकेशन को यादगार बनाना चाहते हैं। जिसके कारण सभी टूरिस्ट स्पॉट पर पर्यटकों की भारी-भरकम भीड़ है। कुछ जगहों पर तो टूरिस्टो को होटल जैसी बेसिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इस कदर उमड़ी पर्यटकों की भीड़ से होटल इंडस्ट्री का कारोबार करने वालों के चेहरे खिल उठे हैं।
समर टूरिस्ट सीजन के दौरान शिमला में पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते तीन दिन के भीतर बाहरी राज्यों से 29,000 वाहन शहर में दाखिल हुए हैं, जिनमें अधिकतर पर्यटक वाहन हैं। सर्कुलर रोड को माल रोड से जोड़ने वाली पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट का इस्तेमाल करने वालों की भीड़ भी बीते तीन दिनों से बढ़ गई है। तीन दिनों में करीब 42000 लोगों ने लिफ्ट का इस्तेमाल किया है। शिमला में सैलानियों की संख्या बढ़ने से होटल कारोबारी, ट्रैवल एजेंट्स, टैक्सी ऑपरेटर सहित पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अन्य लोग खासे उत्साहित हैं। मैदानी राज्यों में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं। पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ने से शहर में वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। क्षमता से अधिक वाहन शहर में पहुंचने से पार्किंग पैक होने के बाद पर्यटक अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर रहे हैं, जिससे जाम की समस्या पेश आ रही है। रविवार को दोपहर दो बजे के बाद लिफ्ट पार्किंग, मैट्रोपोल पार्किंग और ट्रिपल एच पार्किंग पैक होने के बाद सैलानियों ने अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए। जहां जहां नजर पड़ रही है वहां वहां पर्यटकों के वाहनों का रेला सा नजर आ रहा है ।हर जगह केवल और केवल पर्यटकों के वाहन नजर आ रहे हैं । ऐसी स्थिति में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति आने पर आपातकालीन सेवाएं पहुंचाना भी बेहद मुश्किल हो जाएगा।
आप जहां पर भी छुट्टियां बिताने जाएं उससे पहले वहां पर कितनी भीड़ है और क्या साधन संसाधन उपलब्ध है इसकी विस्तृत जानकारी अवश्य ले लें साथ ही घर से निकलने से पहले अपना होटल या अन्य रहने का स्थान पहले से ही बुकिंग करवा कर घर से निकले ताकि आपका समर वेकेशन - टेंशन वेकेशन ना बने ।