हाल ही में दिक्कत फार्मा कंपनी मैनकाइंड पूंजी बाजार में अपना आईपीओ लेकर आई है । IPO बंद होने समय तक ग्रे मार्केट में अच्छा प्रीमियम नहीं होने के कारण निवेशकों ने इससे दूरी बनाई, किंतु QIB के आंकड़ों में शानदार उछाल के बाद मैनकाइंड का आईपीओ अंतिम दिन अपने क्लोजिंग के बाद से ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है।
क्लोजिंग से पहले इस आईपीओ का ग्रेट मार्केट प्रीमियम लगभग ₹20 प्रतिशत आ रहा था । IPO बंद होते होते मैनकाइंड आईपीओ का फ्री मार्केट प्रीमियम लगभग ₹30 प्रति शेयर दिखाई देने लगा, किंतु उसके बाद ग्रे मार्केट में मैनकाइंड के आईपीओ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार ऊपर की ओर बढ़ चला ।अब ग्रे मार्केट प्रीमियम Per Share लगभग ₹125 है। लोगों में बंद होने के समय कम रुझान के चलते रिटेल निवेशक को अपनी एप्लीकेशन में पूरे Share आलोट हुए जिसके चलते प्रत्येक रिटेल निवेशक को अच्छा मुनाफा बनता दिखाई दे रहा है।
मैनकाइंड आईपीओ में ग्रे मार्केट के उछालने रिटेल निवेशकों के चेहरों पर खुशी ला दी है यदि यही रुझान रहा तो मंगलवार (09/05/2023) को होने वाली लिस्टिंग में ग्रे मार्केट के हिसाब से मैनकाइंड का आईपीओ शानदार लिस्टिंग होगी और अपने निवेशकों को अच्छा खासा listing Gain देगा ,एक अनुमान के मुताबिक मैनकाइंड आईपीओ की लिस्टिंग लगभग ₹125-175 रुपए के प्रीमियम पर हो सकती है ।
मैनकाइंड आईपीओ रिटेल निवेशक ने एक लॉट की एप्लीकेशन के लिए 13 शेयर आवेदन किए थे और कंपनी ने ₹1080 प्रति शेयर के हिसाब से रिटेल निवेशक को शेयर अलॉट किए थे
आवश्यक निर्देश :-
शेयर बाजार पूर्ण रूप से जोखिमों के अधीन है| इसमें लाभ व हानि दोनों समान रूप से हो सकते हैं जब कभी भी किसी भी शेयर में निवेश करें तो अपने वित्तीय सलाहकार से भलीभांति विचार-विमर्श कर लें , तत्पश्चात ही किसी शेयर में निवेश करें, किसी भी निवेश से पूर्व उसके पहलुओं पर पूर्ण रूप से विचार कर ले |किसी भी लाभ हानि के आप आप स्वयं जिम्मेवार हैं|