फतेहाबाद वरिष्ठ ब्रांच मैनेजर प्रवीण जाखड़ व माइक्रो ऑफिसर सचिन मनचंदा के कुशल प्रबंधन को सबने सराया
सिरसा व हिसार DO के सभी माइक्रो ऑफिस व शाखा कार्यालयों ने लिया भाग
शानदार प्रबंध के लिए एपेक्स पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की भी सबने की भूरी भूरी प्रशंसा
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी द्वारा स्थानीय एपेक्स पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र, दंत व अन्य जांच की गई इस कार्यक्रम में कंपनी के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्रीमती मीना सामरा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंधक बी.के विशिष्ट व सिरसा के वशिष्ट मण्डलीय प्रबंधक मदनलाल बीरपाली व हिसार के मण्डलीय प्रबंधक राजकुमार आसेरी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की l कैंप के दौरान बच्चों के नेत्र जांच करते हुए डॉ अमित अरोड़ा ने बच्चों को आंखों को स्वस्थ रखने के लिए सुझाव दिए उन्होंने बच्चों को मोबाइल व टीवी से दूर रहने की भी सलाह दी ताकि उनकी आंखें लंबे समय तक स्वस्थ रह सके l स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमेधा अरोड़ा ने लड़कियों की काउंसलिंग करते हुए उन्हें आवश्यक सुझाव दिएl दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलदीप सिंह ने बच्चों के दातों की जांच करते हुए कहा कि वह दिन में कम से कम दो बार ब्रश अवश्य करें व मीठे का सेवन कम से कम करेंl कैंप के दौरान मनोरोग विशेषज्ञ डॉ रिपु दमन द्वारा बच्चों की काउंसलिंग की l उन्होंने बच्चों को एग्जाम के समय किस प्रकार स्ट्रेस फ्री रहे इस पर आवश्यक टिप्स दिए|
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मीना सामरा ने इंश्योरेंस के प्रति जागरूक किया है उन्होंने कहा कि आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंश्योरेंस का अपना महत्व है और जिस कदर हमारी जिंदगी तेज रफ्तार हो चली है उसमें बिना इंश्योरेंस कल्पना करना कठिन है श्रीमती सामरा ने कहा कि आज के युग में बढ़ते हुए चिकित्सा खर्च को देखते हुए हर व्यक्ति को हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में विचार अवश्य करना चाहिए क्योंकि यह इंश्योरेंस नहीं एक तरह की जरूरत बन गई हैं l जिस प्रकार हम अपने वाहनों का बीमा करवाते हैं उसी प्रकार पूरी जागरूकता के साथ हमें हेल्थ इंश्योरेंस पर भी विचार करना चाहिए l कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए स्कूल प्राचार्य एकता सचदेवा ने कहा कि इस प्रकार इंश्योरेंस कंपनियों का आगे आकर जागरूक कैंप लगाना सच में एक सराहनीय कार्य है जिसके लिए मैं यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की पूरी टीम को बधाई देती हु और मैं आशा करती हूं कि भविष्य में भी कंपनी इस तरह के जन हितेषी कार्य करती रहेगी उन्होंने पूरे चिकित्सक टीम का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने अपने बहुमूल्य समय से समय निकालकर बच्चों
की जांच के लिए स्कूल में आए|
आयोजन के अंत में इंडिया इंश्योरेंस कंपनी द्वारा स्कूल प्रबंधक सदस्य अंशुल चराईपौतरा, अमित मक्कड़, डायरेक्टर सपर्श चराईपौतरा ,प्राचार्य एकता सचदेवा व सह प्राचार्य डॉक्टर रिचा मदान को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी डॉक्टरों का धन्यवाद करते हुए उन्हें भी समृति चिन्ह भेंट किया l मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को भी ब्रांच ऑफिस फतेहाबाद की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया