कम्पनी का सफर :- कंपनी की स्थापना मुंबई में 2007 में हुई थी कंपनी ने देशभर में सबसे ज्यादा स्वदेशी UAVs तैनात किए 2015 में भूकंप के दौरान साइट की निगरानी के लिए बड़े पैमाने पर कंपनी के यूएवीएस का प्रयोग किया गया ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार 2016 में एक आतंकवादी घटना के दौरान इंडिया फोर्स UAVs आतंकवादियों के ठिकानों का खुलासा करके सरकार को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई थी। यह देश की सबसे बड़ी डॉन बनाने वाली कंपनी है।
घाटे से मुनाफे की उड़ान :- वित्त वर्ष 2011 में घाटे में चल रही कंपनी वित्तीय वर्ष 2012 में अचानक से 44.01 करोड रुपए मुनाफे में रही, वित्तीय वर्ष 2000 21 में इसका रास्ता 24 पॉइंट 70 करोड से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का मुनाफा 159.44 हों गया 30 सितंबर 2022 को समाप्त छमाही में परिचालन से राजस्व Rs 139.55 करोड और टैक्स के बाद प्रॉफिट Rs 45.21 करोड़ रहा।
आईपीओ ने फिर से यादें ताजा की सुपरहिट फिल्म 3 IDIOTS की :- आइडिया फोर्ज डिफेंस और होमलैंड सिक्योरिटी सेगमेंट में देश की दिग्गज कंपनियों में से एक है। कंपनी की स्थापना आईआईटी मुंबई के पूर्व छात्र ने 2007 में की। ड्रोन का एक प्रोटोटाइप आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 IDIOTS में भी नजर आया था इस फिल्म में UAV को रैंचो नाम की करेक्टर ने ठीक किया था और इस भूमिका को सुपरस्टार आमिर खान ने निभाया था । इस मूवी के बाद ड्रोन प्रोजेक्ट में जैसे रफ्तार ही पकड़ ली।
ग्रे मार्केट में आइडिया फोर्स की लंबी छलांग :- शेयर बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक लिस्टिंग अगेन वे लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए आईपीओ एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है और ग्रे मार्केट की बात करें तो ग्रे मार्केट में शेयर का अधिकतम मूल्य ₹670 तक पहुंच गया था । जिसे देखते हुए लगता है कि निवेशकों को लिस्टिंग के समय भी अच्छा मुनाफा मिल सकता है । हम यह भी कह सकते हैं कि IKIO के बाद एक और शानदार लिस्टिंग देखने को मिल सकती है या यूं कहें कि मुनाफे की बरसात में एक बार फिर से निवेशकों को झूमने का मौका मिल सकता है।