रसोईघरों में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बनाने वाली कंपनी ग्रीनशेफ अप्लायंसेज (Greenchef Appliances) ने मंगलवार को यानि 23 जून को खुल रहा है । उसके आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए मूल्य दायरा 82-87 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
क्या करती है कंपनी : उप
यह कंपनी गैस स्टोव्स, प्रेशर कुकर, मिक्सर, ग्राइंडर, इलेक्ट्रिक राइस कुकर, तड़का पैन, गैस सिलिंडर ट्रॉली और बिरयानी पॉट जैसे किचन से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाकर बेचती है। यह कंपनी न सिर्फ प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है बल्कि उनकी आफ्टर-सेल्स सर्विसेज भी उपलब्ध कराती है । दिसंबर 2022 तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 13 राज्यों में इसके 130 सर्विस टेक्निशियन हैं। इसके अलावा 15 राज्यों में 107 ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स हैं। जिससे यह साफ हो जाता है की कम्पनी का सामान बेचने के बाद सर्विस पर भी पूरा ध्यान है।
23 जून से 27 तक है निवेश का मौका
ग्रीनशेफ अप्लायंसेज का आईपीओ 23 जून को खुलकर 27 जून निवेशको के लिए उपलब्ध होगा। । एंकर निवेशक 22 जून को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने बयान में कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के छोटे एवं मझोले कारोबारों के लिए स्थापित मंच NSI इमर्ज पर उसके शेयर सूचीबद्ध होंगे । आईपीओ में कंपनी 61.63 लाख से अधिक नए शेयर बिक्री के लिए जारी करेगी.
कहां यूज करेगी कंपनी पैसा
शेयर के लिए तय ऊपरी मूल्य सीमा पर कंपनी को इस निर्गम से 53.62 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है। निर्गम से अर्जित कोष का इस्तेमाल कंपनी नए संयंत्र एवं मशीनरी लगाने, कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने और सामान्य कामकाजी जरूरतों के लिए करेगी।
ग्रे मार्केट में शेयर का प्रिमियम उड़ा रहा है सबके होश :- ग्रे मार्केट के प्रीमियम की बात करें तो इस समय इस आईपीओ के प्रेम में जबरदस्त उछाल चल रहा है । ग्रे मार्केट का प्रीमियम प्रतिशत ₹55 से ₹65 के बीच में चल रहा है। जिसके चलते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह आईपीओ अपनी अलॉटमेंट प्राइस से लगभग दोगुना खुल सकता है जिसके देखते हुए लोगों का रुझान निरंतर इसम बढ़ रहा है। यह आप सुनिश्चित सुनिश्चित अवश्य करें कि ग्रे मार्केट का प्रीमियम कभी भी कम या ज्यादा हो सकता है। ग्रे मार्केट का प्रीमियम किसी भी शेयर का आंकलन नहीं करता।
Disclaimer :- हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।
Greenchef Appliances IPO Details
IPO Date | Jun 23, 2023 to Jun 27, 2023 |
Listing Date | Thursday, 6 July 2023 |
Face Value | ₹10 per share |
Price | ₹82 to ₹87 per share |
Lot Size | 1600 Shares |
Total Issue Size | 6,163,200 shares (aggregating up to ₹53.62 Cr) |
Fresh Issue | 6,163,200 shares (aggregating up to ₹[.] Cr) |
Issue Type | Book Built Issue IPO |
Listing At | NSE SME |
Share holding pre issue | 17,108,640 |
Share holding post issue | 23,271,840 |
Market Maker portion | 312,000 shares Hem Finlease |