दोस्तों जब बात निवेश की होती है तो हम बड़े ध्यानपूर्वक व देखभाल कर अपना पैसा निवेश करते हैं , और निवेश के समय उसकी सुरक्षित वापसी व उस पर मिलने वाले रिटर्न को लेकर बेहद चिंतित व सतर्क रहते हैं। अच्छे व सुरक्षित रिटर्न के लिए अधिकांश लोग FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट में अपना पैसा निवेश करते हैं और एक निश्चित रिटर्न की आस में बैठ जाते हैं। किंतु आज हम बात करने वाले हैं, FD से बेहतर रिटर्न देने वाले शेयरों की । जो कंपनियां मुनाफे में चलती हैं वह अपने निवेशकों को अपने प्रॉफट का कुछ भाग Dividend या यू कहे लाभांश के रूप में कुछ पैसा रिटर्न कर देती है। जिससे आपको बीच-बीच में थोड़ा थोड़ा पैसा भी मिलता रहता है। सबसे बड़ा फर्क यहां पर एफडी के रिटर्न और शेयर के रिटर्न में यह पड़ता है कि एफडी का पूरा प्रॉफिट या यूं कहें पूरा लाभ आपकी इनकम में जुड़ जाता है, यानी कि उसका रिटर्न पूरी तरह से टैक्सेबल है। जिससे जो लोग 30% के टैक्स स्लैब में आते हैं जिसे उनकी जो एफडी 7% रिटर्न देती है वह रिटर्न इनको टैक्स कटौती के बाद लगभग 5% ही रह जाता है। इसके विपरीत यदि हम डिविडेंड देने वाली शेयर कंपनियों की बात करें तो इनका रिटर्न एफडी के मुकाबले बहुत अधिक पड़ता है क्योंकि कंपनियों से डिविडेंड के रूप में मिलने वाला पैसा टैक्स फ्री होता है । जिसके कारण ( शेयर ) डिवीडेंड FD से अधिक आकर्षक रिटर्न देती हैं। हम कुछ शेयरो के नाम आपको सुझा रहे हैं आप अपने फाइनैंशल एक्सपर्ट से सलाह के उपरांत लंबी अवधि के लिए इन शेयरो में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं।
ये शेयर आपको दे सकते हैं एफडी से भी बेहतर रिटर्न
June 24, 2023
0
Tags