दोस्तों इस समय देश में मानसून आया हुआ है उसी प्रकार शेयर बाजार में भी निवेशकों के लिए आईपीओ का मानसून आया हुआ है । मानसून में मानसून की बारिश में हम झूम उठते हैं उसी प्रकार शेयर बाजार में आईपीओ से हो रहे प्रोफिट से निवेशक झूम रहे हैं ।
4 जुलाई को एक और कंपनी अपना आईपीओ दस्तक दे रहा है। दरअसल ज्वैलरी कंपनी सेनको गोल्ड (Senco Gold IPO) अपना आईपीओ लेकर आ रही है। यह कोलकाता बेस्ड कंपनी है। निवेशक इस आईपीओ में 6 जुलाई तक निवेश कर सकेंगे। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह 3 जुलाई को ही ओपन हो जाएगा। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है।
आईपीओ में अप्लाई करने हेतु शेयर मूल्य :- इसका प्राइस बैंड 301-317 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। हालांकि कंपनी को इश्यू से 405 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। रीटेल निवेशकों के लिए 35% कोटा रखा गया है। सेनको गोल्ड आईपीओ में 270 करोड़ रुपये के शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और इसके प्रमोटर SAIF पार्टनर्स इंडिया IV लिमिटेड की ओर से 135 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री की पेशकश यानी ओएफएस शामिल है। इसकी कंपनी में 19.23 फीसदी हिस्सेदारी है।
Senco Gold IPO : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों में बहुत सारी कंपनियां अपने आईपीओ के जरिए मार्केट में लिस्ट हुई है। इसही के साथ कोलकाता बेस्ड ज्वैलरी कंपनी सेनको गोल्ड अपने आईपीओ के जरिए मार्केट में लॉन्च होने की तैयारी में है। बता दें यह कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।
SANCO Gold के बारे मे विस्तृत जानकारी :- ऑर्गेनाइज्ड मार्केट में दुकानों की संख्या के मामले में पूर्वी भारत में सेनको गोल्ड बड़ी कंपनी है। कंपनी पूरे भारत में 13 राज्यों के 96 शहरों और कस्बों में 136 शोरूम चलाती है। ये शोरूम सामूहिक रूप से लगभग 409,882 वर्ग फुट के विस्तृत क्षेत्र को कवर करते हैं। अगर अपर बैंड पर आईपीओ सब्सक्राइब होता है तो कंपनी की मार्केट वैल्यु करीब 2,460 करोड़ रुपये बैठती है। कंपनी का प्रमुख बिजनेस सोने और हीरे के आभूषण बेचने पर है।
हालांकि यह चांदी, प्लैटिनम, कीमती और अर्ध-कीमती पत्थरों और विभिन्न अन्य धातुओं से बने आभूषणों की एक विस्तृत श्रृंखला भी पेश करती है। इन सभी प्रोडक्ट की मार्केटिंग सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स व्यापार नाम के तहत किया जाता है। बता दें कि पिछले दिनों कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर बाजार में आई हैं। इनमें से कई आईपीओ में निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है।
ग्रे मार्केट :- इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में शुरुआत काफी धीमी रही यानी कि बहुत कम प्रीमियम से इसने ग्रे मार्केट में शुरुआत की। किंतु अब इस आईपीओ का प्रीमियम पहले के मुकाबले काफी बेहतर हो गया है ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का प्रीमियम लगभग 25 से 30 % बढ़कर 80 से ₹85 के बीच में पेमेंट कर रहा है जिसे देखते हुए इस आईपीओ में भी निवेशकों को लिस्टिंग गेन होने की उम्मीद बनी है, किंतु सभी निवेशक यह ध्यान रखें कि ग्रे मार्केट का प्रीमियम कभी भी आईपीओ की अच्छी लिस्टिंग को सुनिश्चित नहीं करता।
ALL DETAILS OF IPO SENCO GOLD LIMITED
ISSUE DATE : 4 TO 6-JUL, 2023
FRESH : ₹270.00 CR
OFS : ₹135.00 CR
RETAIL : 35%
FV : ₹10.00
OPEN : 4-JUL-2023
CLOSE : 6-JUL-2023
BASIS OF ALLOTMENT : 11-JUL-2023
INITIATION OF REFUNDS: 12-JUL-2023
CREDIT OF SHARES : 13-JUL-2023
IPO LISTING DATE : 14-JUL-2023
Disclaimer :- हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।