भारतीय शेयर बाजारों में बहुत तेजी से बदलाव जारी है इसी के चलते सेबी ने एक बार फिर आईपीओ अवधि के समय सीमा को घटाने का निर्णय लिया है। बाजार के जानकारों की माने तो आईपीओ प्रक्रिया में लगने वाले समय को घटाने से आम निवेशक की भागीदारी और बढ़ेगी जिससे आम आदमी की शेयर बाजार में निवेश के प्रति उसकी रूचि बढ़ेगी।
जानकारों की माने तो यदि आईपीओ प्रक्रिया के तहत ब्लॉक पैसा जल्दी रिलीज होगा तो छोटे निवेशक उस पैसे को किसी और आईपीओ में भी निवेश कर पाएंगे।
बीते बुधवार को बाजार नियामक ने घोषणा की कि उसके बोर्ड ने एक्सचेंज ऊपर शेयर लिस्टिंग के लिए समय सीमा 6 दिन से घटाकर 3 दिन कर दी है। जब यह बदलाव अमल में आ जाएगा तो निवेशक को 3 दिन के भीतर या तो शेयर प्राप्त में हो जाएंगे या उसे 3 दिन के भीतर ही अपना पैसा वापस मिल जाएगा। जिससे आने वाले समय में आईपीओ बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है ,और निवेशकों का रुझान भी आईपीओ के प्रति और बढ़ सकता है।