एक कहावत हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि "असल से ज्यादा ब्याज " प्यारा होता है जी हां हमारे कहने का अभिप्राय यह है कि अदानी ग्रुप की एक कंपनी इसी हफ्ते अपने निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है। उस कंपनी की रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते आ रही है। हम अपने इस लेख में नीचे उस कंपनी का नाम और डेट दोनों आपको बताएंगे।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं अदानी ग्रुप की मेन कंपनी "अडानी इंटरप्राइजेज" की जो की अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है इवनिंग देने की रिकॉर्ड डेट 7 जुलाई इसी हफ्ते दया की गई है। हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप के शहरों में तेज गिरावट देखने को मिली थी। इस रिपोर्ट से अदानी ग्रुप के सभी शहरों में भारी नुकसान हुआ था। आपको बता दें कि अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर एक समय तो लगभग एक तिहाई ही रह गाया था। अभी यह शेयर लगभग Rs 2400 के मूल्य पर ट्रेड कर रहा है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को एक रुपए 20 पैसे प्रति से डिविडेंड देने की घोषणा की है।