परंपरा में छोटा सा बदलाव आपके बच्चे को बना सकती है करोड़पति पार्ट 2 में आपका अभिनंदन है प्यारे निवेशकों हमने अपने पहले अंक में बातचीत की थी कि यदि आप उपहार देने के तौर-तरीकों में छोटा सा भी बदलाव कर ले तो आपका बच्चे भविष्य में निश्चित रूप से करोड़पति बन सकता है । उसका भविष्य और बेहतर हो सकता है । जब हमने बात उपहार देने के तरीके में बदलाव की, की तो सबने हमसे पूछा कि :-
क्या छोटे बच्चों का भी डिमैट खाता खुलता है ?
डिमैट कैसे खुलेगा ?
क्या पैन कार्ड छोटे बच्चे का बनता है ?
न जाने कितने ऐसे सवाल उनके जहन में उठ खड़े हुए जिनके जवाब देने के लिए हमें लेख लिखना आवश्यक हो गया।
माइनर डिमैट खाता: - जी हां छोटे बच्चों का भी डीमैट खाता खुलता है। जिसमें आप आईपीओ भी लगा सकते हैं और आईपीओ आने की स्थिति में आप उसे ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से सैल भी सकते हैं, किंतु यह ज्ञात रहे कि आप आईपीओ के अलवा उसमें कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते। हम यहां बात उपहार की कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आप बच्चों के विशेष दिन जैसे जन्मदिन, क्लास में प्रथम आना या कोई और खुशी के दिन पर आप बच्चों को पैसों की अपेक्षा उनके खाते में शेयर अपने खाते से ट्रांसफर कर दें। बच्चों को महंगे - महंगे उपहार दिलाने की अपेक्षा थोड़ी कीमत बचा कर उनको शेअर उपहार में दें ताकि भविष्य में वह एक बड़ी अमाउंट बन कर उनका भविष्य संवारने में मदद मिले।
कितना आसान या कितना मुश्किल है डीमैट खाता खुलवाना :-
बेहद आसान है बच्चों का डीमैट खाता खुलवाना। इसके लिए आपको सबसे पहले बच्चों का माइनर पैन कार्ड बनवाना होगा । उसके पश्चात आपको बैंक में एक खाता खुलवाना पड़ेगा । बैंक खाता और पैन कार्ड बनने के तुरंत बाद आप डीमैट खाता खुलवा सकते हैं। इसके बच्चों को शेयर ट्रांसफर व उनके नाम से आईपीओ आवेदन कर सकते हैं।
बच्चों के अकाउंट में शेयर होने के लाभ :- माइनस अकाउंट में शेयर होने का सबसे बड़ा लाभ तो यह है कि आप उसमें इसमें आप इन्वेस्टमेंट छोटे-छोटे पैसों से करते हैं । दूसरा बड़ा लाभ यह है कि इन अकाउंट में पड़े हुए शेयर आपको दिखाई भी नहीं देते क्योंकि जिन अकाउंट में आप ट्रेडिंग करते हैं उनमें आप बच्चों के नाम से आसानी से शेयर अलग से नहीं रख सकते । इसकी अपेक्षा माइनर के खातों में शेयर अलग खाते में पड़े होने के कारण आपका जो ट्रेडिंग अकाउंट है उसमें दिखाई नहीं देते जिसके कारण वह अलग पड़े रहते हैं ।
पुराने तरीके को छोड़ , अपने निवेश को नई दिशा दें :-
हम यह नहीं कहते कि आप अपने निवेश के साथ पुराने तौर-तरीकों को बदल दे। किंतु हम यह अवश्य चाहते हैं कि ऑफिस में थोड़ा बदलाव अवश्य लाएं क्योंकि जो आपकी पुराने निवेश के तौर तरीके हैं उनकी रिटर्न कभी भी इक्विटी मार्केट से ज्यादा नहीं आ सकती किंतु यह भी सत्य है कि शेयर बाजार सदैव जोखिमों के अधीन है। जोखिम के बावजूद हम यह अवश्य चाहेंगे कि आपके निवेश का कुछ हिस्सा इक्विटी बाजार में अवश्य होना चाहिए।
इक्विटी बाजार में निवेश का सरल तरीका :- आप यदि सीधे तौर पर शेयर बाजार में निवेश नहीं करना चाहते तो आप म्यूच्यूअल फंड के माध्यम से भी इक्विटी बाजार में निवेश कर सकते हैं। म्यूच्यूअल फंड सीधे बाजार में निवेश की अपेक्षा अधिक सुरक्षित है क्योंकि यहां पर प्रशिक्षित फंड मैनेजर आपके पैसे की देखरेख करते हैं। शेयर बाजार बाजार में रिटर्न अन्य जमा योजनाओं की अपेक्षा अधिक तेजी से आती है। अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए आप कभी भी अपना सारा निवेश एक कंपनी के शेयर या एक ही सेक्टर में न करें अपितु अलग-अलग सेक्टर में व अलग-अलग कंपनियों में अपना निवेश डालें ताकि विपरीत परिस्थितियों में भी आपको लाभ हो या नुकसान कम से कम हो । शेयर बाजार में लाभ व हानि समान रूप से हो सकती है।
Disclaimer :- शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। शेयर खरीदना/बेचना बाजार विशेषज्ञों की सलाह पर ही करे। म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश जोखिम पर आधारित है। इसलिए, किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए जिम्मेदार हम नहीं होगा। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।