क्रूड ऑयल शायद ही अब कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इस नाम से वाकिफ ना हुआ हो। क्योंकि जब से पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान को छू रही है उसके पीछे केवल क्रूड रॉयल का ही हाथ बताया जाता है। क्योंकि जैसे ही क्रूड ऑयल आंख दिखाने लगता है तो पेट्रोल-डिजल की कीमतें भी आसमान को छूने लगती है । क्रूड ऑयल सस्ता होने पर या तो कीमती समान रहती है या पेट्रोल डीजल सस्ता हो जाता है, किंतु कोविड के बाद से बहुत कम देखने को मिला है कि क्रूड ऑयल सस्ता भी हो जाए तो पेट्रोल डीजल की कीमतें कम हुई हो। जब चारों ओर महंगाई का आलम है उस समय क्रूड ऑयल की कीमत घटने पर भी पेट्रोल डीजल की कीमतें कम नहीं होती तो यह और भी अधिक चर्चा का विषय बन जाता है। इस मुद्दे पर विपक्ष से लेकर आम जनता तक सरकार को घेर लेती है क्योंकि तेल की कीमते मंहगाई पर सीधे तौर पर असर डालती है। तेल $101 से $ 82 पर आ गया किंतु फिर भी सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई कटौती नहीं की।
कच्चा तेल घटने पर देखिए कितना घटा पेट्रोल और डीजल का दाम
July 30, 2023
0