एनसीएलटी ने दी मंजूरी :- 8 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग ने डिमर्जर को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से मंजूरी की जानकारी दी थी। डिनर के बाद रिलायंस जिओ फर्नीचर के नए सेट की कीमत उम्मीद से बेहतर ₹261 प्रति शेयर पर बात बनी।
निवेशकों को क्या मिला :- डिमार्जर के तहत आरआईएल के प्रत्येक निवेशक को एक शेयर के बदले 1 जियो फिंशियल का शेयर दिया जाएगा। उदाहरण के तौर पर समझे की कि यदि आपके पास RIL के 50 शेयर है तो आपको JFSL के भी 50 शेयर मिलेंगे। यह शेयर उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिनके खाते में 20 जुलाई 2023 को रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर थे।
यह भी एक बार जरुर पढ़े
ये शेयर आपको दे सकते हैं एफडी से भी बेहतर रिटर्न
जाने परंपरा को छोड़कर कैसे बनेंगे आपके बच्चे करोड़पति
हमेशा सस्ते के चक्कर में ना भागे
SIP पर पूछे जाने वाले अधिकांश सवालों का हल
उपहार देने के तौर तरीके में थोड़े से बदलाव से आपका बच्चा बन सकता है करोड़पतिनिफ्टी का 51वा शेयर होगा जिओ फिंसियल सर्विसिस :- लिस्टिंग तक जिओ फिंसियल निफ़्टी इंडेक्स का 51 वा शेयर होगा । हालांकि इसमें ट्रेडिंग नहीं की जा सकती । लिस्टिंग के बाद जिओ फिंसियल का शेयर निफ़्टी से बाहर हो जाएगा।
कब होगी JFSL की लिस्टिंग :- JFSL की लिस्टिंग को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बाजार के जानकारों की माने तो आने वाले 2 से 3 महीनों में JFSL की लिस्टिंग हो जाएगी या यूं कहे कि दिवाली से पहले आप JFSL में ट्रेडिंग कर सकेंगे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।
जानें JFSL का ग्रे मार्केट में हाल :- ग्रीन मार्केट में डीजे फसल का हाल बहुत शानदार है ग्रे मार्केट में यह ₹350 से लेकर ₹400 के बीच में ट्रेनिंग कर रहा है। किंतु किसी भी शेयर के ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखकर निवेशक को पैसा निवेश नहीं करना चाहिए। यह केवल अनुमान मात्र है । ग्रे मार्केट प्रीमियम हमेशा ऊपर नीचे होता रहता है।
Disclaimer :-
शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य
लें। शेयर खरीदना/बेचना बाजार विशेषज्ञों की सलाह पर ही करे। म्यूचुअल फंड
और शेयर बाजार में निवेश जोखिम पर आधारित है। इसलिए, किसी भी वित्तीय
नुकसान के लिए जिम्मेदार हम नहीं होगा। हम
सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय
सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए
पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी
पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।