डी मर्जर के बाद जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज के स्टाफ की वैल्यू प्रतिशत ₹261.85 पैसे दया की गई। रिलायंस इंडस्ट्री के प्रत्येक निवेशक को एक जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज (JFSL) का शेयर दिया गया।
कौन सी तारीख को सूचीबद्ध होगा जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज :- 20 जुलाई 23, को अस्तित्व में आई JFSL 21अगस्त को STOCK EXCHANGE पर लिस्ट होगी। एक्सचेंज में JFSL का शेयर T ग्रुप में लिस्ट होगा।
जेएफएस का कद कितना है मार्किट में :- एसएससी बात करें तो यह देश की दूसरी सबसे बड़ी NBFC व 32 वी बड़ी कंपनी होगी। कंपनी की मार्केट कैप 1.66 लाख करोड रुपए है। JFSL का मार्केट कैप टाटा स्टील, कोल इंडिया, एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ से भी ज्यादा है । अभी बजाज फिनसर्व का मार्केट कैप 4.2 लाख रुपए है , और यह देश की सबसे बड़ी NBFC कंपनी है। JFSL का बजाज होल्डिंग एंड इंवेस्टमेंट, एसबीआई कार्ड , श्रीराम फाइनेंस ,मुथूट फाइनेंस और पेटीएम से भी बड़ा कद होगा।
एक नजर प्रमोटर होल्डिंग पर :- ताज शेयर होल्डिंग के मुताबिक कंपनी में 45.08 % की हिस्सेदारी पर प्रमोटर की है। 6.27% होल्डिंग एमसी इसके पास है तो वहीं विदेशी संस्थाओं के पास कंपनी की 26.44% हिस्सेदारी है।
JFSL का बिजनेस रोड मैप :- कंपनी ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में उतरने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैक रोग के साथ ज्वाइंट वेंचर स्टार्ट करने की तैयारी की है। बाजार मैं हो रही चर्चाओं पर ध्यान दें तो कंपनी जल्द ही इंश्योरेंस व फाइनेंस सेक्टर में भी अपने हाथ आजमाएगी।
यह भी एक बार जरुर पढ़े
ये शेयर आपको दे सकते हैं एफडी से भी बेहतर रिटर्न
जाने परंपरा को छोड़कर कैसे बनेंगे आपके बच्चे करोड़पति
हमेशा सस्ते के चक्कर में ना भागे
SIP पर पूछे जाने वाले अधिकांश सवालों का हल
उपहार देने के तौर तरीके में थोड़े से बदलाव से आपका बच्चा बन सकता है करोड़पतिजाने फ्री में कैसे मिलेंगे जिओ फाइनेंसियल सर्विसिस के शेयर
JFSL की लिस्टिंग पर क्या रंग है ग्रे मार्केट के :- JFSL की लिस्टिंग पर ग्रे मार्केट में भी पूरी हलचल है ग्रे मार्केट की बात करें तो जो फसल की लिस्टिंग ₹300 से ₹400 के बीच में हो सकती है जिसको देखते हुए निवेशक अच्छा खासा लिस्टिंग गेम अपनी पॉकेट में डाल सकते हैं किंतु हमें यह ध्यान अवश्य रखना चाहिए कि किसी भी कंपनी की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के प्रीमियम पर निर्भर नहीं करती।
क्या कहते हैं जानकार :- मार्केट विशेषकों की बात करें तो JFSL फेयर वैल्यू शेयर है। जानकारों के मुताबिक निवेदको को RS 250/- के स्तर पर यदि शेयर मिले तो निवेश अवश्य करना चाहिए। जो निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश करेंगे उसके लिए यह एक फायदे का सौदा हो सकता है।
Disclaimer :- शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। शेयर खरीदना/बेचना बाजार विशेषज्ञों की सलाह पर ही करे। म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश जोखिम पर आधारित है। इसलिए, किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए जिम्मेदार हम नहीं होगा। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।