शिक्षक समाज में एक दीपक की भांति होते हैं, जिस प्रकार दीपक स्वयं जलकर दूसरों का पथ प्रकाशित करता है, उसी प्रकार एक शिक्षक अपना सर्वत्र लगाकर देश व समाज का पथ प्रकाशित करता है। बिना शिक्षक के स्वच्छ समाज की कल्पना भी अधूरी है। उक्त उद्गार सूरत गढ़िया बाजार स्थित मिनर्वा हाई स्कूल में समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में ट्रस्ट के प्रोजेक्ट इंचार्ज प्रमोद बंसल ने कहे। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में भी गुरु का पद भगवान के बराबर माना गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सांस के बिना जीवन संभव नहीं है उसी प्रकार शिक्षक के बिना ज्ञान संभव नहीं। संस्था की ओर से मिनर्वा हाई स्कूल के संस्थापक देवेंद्र शर्मा को शाल उठाकर सम्मानित किया गया। स्कूल के संस्थापक देवेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन मैं ट्रस्ट के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे हैं वाले कार्य प्रशंसनीय है और मैं आशा करता हूं ट्रस्ट इस दिशा में इसी तरह से गतिशील रहेगी। उन्होंने आगामी दसवें हेल्थ , वेल्थ एंड लीगल अवेयरनेस कैंप के आयोजन पर बधाई दी और हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर संस्था के प्रधान संस्था के प्रधान अमित लड़ा, प्रमोद बंसल, इंद्र गोयल, संदीप मेहता, राकेश फुटेला,,,,,,, रितिक राय आदि व स्कूल प्रशासन उपस्थित था।