अदानी ग्रुप के लिए आई खुशी की खबर
January 30, 2023
0
अदानी ग्रुप इस समय अपने बिजनेस काल के सबसे कठोर समय से गुजर रहा है |अडनी समूह ने कभी सोचा भी नहीं था कि एक अमेरिकी रिसर्च संस्था की रिपोर्ट पर उसके ठोस के लिए में इस तरीके से सेंध लग जाएगी | एक रिपोर्ट बाजार में आई और अदनी ग्रुप के सभी share में जैसे गिरने की होड़ लग गई| इस रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप का मार्केट कैप 5 .25 लाख करोड घट गया | यह अदानी ग्रुप के लिए बेहद चिंताजनक रहा , इन सब बुरी खबरों के बीच अदानी ग्रुप के लिए एक सुखद खबर आई है कि अडानी FPO में आबू धाबी की एक कंपनी 3261 करोड रुपए इन वे निवेश करेगी| अदानी ग्रुप में यह भी कहा कि हजारों मील दूर बैठी एक संस्था निवेशकों को गुमराह करने की साजिश रच रही है और भारत के विकास को रोकने की कोशिश कर रही है
Tags