समाजिक सरोकार निभाने व आम जनमानस की सहायता हेतु गठित इनरव्हील क्लब सिरसा, स्टार्स की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें क्लब की कमान मगन कवर को सौंपी गई।
संस्था की एक आवश्यक बैठक निजी होटल में गत दिवस संपन्न हुई। सामाजिक दायित्वों की पूर्ति में निरंतर कार्यरत अंतरराष्ट्रीय संस्था इनरव्हील क्लब सिरसा, स्टार्स की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता PDC श्री मति नीतू पूरी ने की। आरंभ में कार्यक्रम के अध्यक्ष नीतू पूरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर बैठक का शुभारंभ किया। उसके पश्चात कॉलर पिन लगाकर उन्हें सम्मानित किया गया। बैठक सर्वसम्मति से संस्था की कमान मगन कवर को सौंपी गई । नवनियुक्त प्रधान मगन कौर ने कहा कि वह अपने दायित्व को पूरे ईमानदारी व लगन के साथ निभाएंगी और समाज सेवा के क्षेत्र बेहतर कार्य करते हुए संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति करेंगी। बैठक के दौरान नवनियुक्त प्रधान मगन कवर ने अपनी नई कार्यकारिणी का भी गठन किया ।
जिसमें नीतू जैन को सचिव मनाया गया वही सोनू अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई। राधिका सेठी को आईएसओ, डॉ नेहा को सहायक सचिव , मनीषा सर्राफ को उपाध्यक्ष , बबीता धमीजा को एडिटर व डॉ मनदीप को मीडिया सचिव का दायित्व सौंपा गया। तत्पश्चात नव कार्यकारिणी कमेटी को संस्था के प्रति समर्पण व जनसेवा की शपथ दिलाई गई। संस्था के सदस्यों की ओर से कल्चरल एक्टिविटी भी की गई । जिसमें स्वागत सॉन्ग व एकल नृत्य जैसी प्रतियोगिताएं सम्मिलित थी। कार्यक्रम के अंत में संस्था के नवनियुक्त प्रधान श्रीमती मगन कवर ने आए हुए सभी सदस्यों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर मधु, मीनू सोनी , सोनिया, रजनी मेहता, सुनीता गांधी , अनीशा अन्य सदस्य उपस्थित थे। सामूहिक गायत्रि मंत्र उच्चारण के साथ इस बैठक का समापन किया गया।