घरेलू बाजार के अंदर काका इंडस्ट्री के शेयर की एंट्री होने के लिए तैयार है। जिसके लिए आवेदन कल यानि सोमवार से आरंभ हो गया हैं।कंपनी एंकर निवेशकों से 6.02 करोड रुपए जुटा चुकी है। एंकर निवेशकों को शेयर ₹58 के भाव पर दिए गए हैं।
ग्रे मार्केट में है शानदार प्रीमियम :- ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का प्रीमियम शानदार चल रहा है । मार्केट के हिसाब से तो इस शेयर का प्रीमियम ₹50 प्रति शेयर GMP यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम चल रहा है। जिसे देखते हुए एक अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद निवेशक कर रहे हैं किंतु यह ध्यान रखें कि ग्रे मार्केट से मिलने वाले संकेत किसी अच्छी लिस्टिंग का आधार नहीं मान सकते । इसलिए पैसा बहुत ही सोच समझ कर वह अपने फाइनेंसियल एक्सपर्ट से राय करने के बाद ही आईपीओ में आवेदन करें।
कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन :- आवेदन रिटेल निवेशकों के लिए 12 जुलाई तक खुला रहेगा। जबकि शेरों के अलॉटमेंट 17 जुलाई को फाइनल होगी और बीएसई एसएमई पर आईपीओ की लिस्टिंग 20 जुलाई को संभवत हो सकती है।
काका इंडस्ट्री आईपीओ का प्राइस बैंड में लॉट साइज :- कंपनी की ओर ₹55 से ₹58 प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है। जबकि लॉट साइज 2000 शेयरो का रखा गया है। इसका मतलब यह है कि निवेशको को आईपीओ में निवेश करने के लिए कम से कम ₹116000 की आवश्यकता होगी।
यह भी एक बार जरुर पढ़े
ये शेयर आपको दे सकते हैं एफडी से भी बेहतर रिटर्न
हमेशा सस्ते के चक्कर में ना भागे
जाने Tata Technology का IPO कब आ सकता है
SIP पर पूछे जाने वाले अधिकांश सवालों का हल
निवेशकों का मिल रहा है शानदार साथ :- कंपनी के आईपीओ में निवेशकों का रुझान शानदार देखने को मिला जिसके परिणाम स्वरूप दूसरे दिन कंपनी का आईपीओ 39 गुना सब्सक्राइब हो गया यानी कि 36. 6 लाख शेयरों की तुलना में ईशु को 19 .39 करोड शेयरो की बोलियां मिल चुकी है।
जानें कम्पनी के बारे में :- काका इंडस्ट्री किचन केबिनेट ,दरवाजों और खिड़कियों के लिए पॉलीमर बेस्ट प्रोफाइल बनाने का काम करती है। इंडस्ट्री की शुरुआत 4 साल पहले 2019 में गुजरात के गांधीनगर जिले के गांव में तीन प्लांट के साथ हुईं।
कंपनी की वित्तीय सेहत : - बात कंपनी की वित्तीय सेहत की करें तो यह कंपनी पूरी तरह से फिंशियल स्वस्थ नजर आ रही है। वित्तीय वर्ष 2020 में 1.41 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। जो अगले वर्ष बढ़कर 3.02 करोड रुपए पर पहुंच गया। इसके बाद अगले वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का मुनाफा गत वर्ष से बढ़कर 4 .98 करोड रुपए पर पहुंच गया। और वित्तीय वर्ष 2022 23 में कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त उछाल हुआ और कंपनी का मुनाफा 7.18 करोड रुपए पहुंच गया।